सरकारी एजेंसियों ने इस साल गेहूं की खरीद में जोरदार बढ़ोतरी की है लेकिन सरकारी खरीद में हुई बढ़ोतरी के बावजूद इस साल पहली मई तक सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले कम दर्ज किया गया है।
फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि FCI की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय पूल में पहली
मई तक गेहूं का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले करीब 37 लाख टन कम है।
के मुताबिक इस साल केंद्रीय पूल में पहली मई तक सिर्फ 277.05 लाख टन गेहूं का स्टॉक दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल इस दौरान केंद्रीय पूल में 314.45 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
हालांकि मई के दौरान सरकारी खरीद में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में मौजूदा स्थिति में गेहूं के स्टॉक की स्थिति संतोषजनक हो सकती है।
पिछले साल उत्पादन कम था और सरकारी एजेंसियों ने किसानों से कम मात्रा में गेहूं की खरीद की थी, सिर्फ 230 लाख टन गेहूं की खरीद हो पायी थी,
कम खरीद की वजह सरकार के पास गेहूं का स्टॉक कम था जबकि सरकारी स्टॉक से गेहूं के उठाव में बढ़ोतरी हुई थी जिस वजह से केंद्रीय पूल में मौजूदा सीजन 2017-18 के लिए कैरी
ओवर स्टॉक सिर्फ 80 लाख टन ही बचा था, जबकि पिछले साल कैरी ओवर स्टॉक 145 लाख टन से अधिक था।
2017-18 सीजन शुरू होने के समय पिछला स्टॉक कम होने की वजह से ही पहली मई तक गेहूं के स्टॉक में कमी दर्ज की गई है।