शासकीय अस्पताल करेगा “अंतरा इंजेक्शन”, “छाया” का नि:शुल्क वितरण
परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों में इंजेक्टेबल ‘अंतरा’ एवं गर्भनिरोधक गोली ‘छाया’ वितरण का शुभारंभ भोपाल जिले में आज सांसद श्री आलोक संजर द्वारा किया गया। श्री संजर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किये गये ये नवीन अस्थायी साधन सुरक्षित एवं आसान है। सीमित परिवार एवं बच्चों में अंतर रखने के लिए अंतरा और छाया बेहद उपयोगी सिद्ध होंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि अंतरा एक इंजेक्टेबल परिवार नियोजन का साधन है। इसे एक बार लगाने पर तीन माह तक गर्भ नहीं ठहरता। मेड्रोक्सीप्रोजेस्ट्रोन युक्त यह इंजेक्शन 3 माह तक प्रभावी रहता है। साथ ही पूरी तरह सुरक्षित है। इस इंजेक्शन से बांझपन नहीं होता, साथ ही शिशु के स्तनपान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
गर्भनिरोधक के रूप में ‘छाया’ गोली प्रारंभ के तीन माह तक सप्ताह में 2 बार लेना होता है। तीन माह के बाद सप्ताह में एक गोली लेना पर्याप्त है। जब तक महिला गर्भवती न होना चाहे इन गोलियों का सेवन कर सकती है। ये गोली हानिरहित है।
शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अंतरा इंजेक्शन प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा नि:शुल्क लगाया जायेगा। इसी प्रकार छाया गोली स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता द्वारा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।