ऋणमाफी को लेकर ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में महाराष्ट्र के हजारों किसान नासिक से ठाणे पहुंचे।
ऋणमाफी को लेकर ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में महाराष्ट्र के हजारों किसान शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ठाणे पहुंच गए। ठाणे मुंबई से 73 किलोमीटर की दूरी पर है। किसान हर दिन 30 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। उनका लक्ष्य 12 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करना है। 180 किलोमीटर लंबी इस यात्रा की शुरूआत 5 मार्च को नासिक से हुई थी। प्रदेश के किसान ऋण और बिजली के बिलों को माफ करने की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया किसान सभा की मांग है कि सरकार सुपर हाइवे और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार किसानों की जमीन पर अधिग्रहण न करें। आपको बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र की सरकार ने ऋणमाफी योजना के प्रथम चरण के तहत 4,000 करोड़ रुपए के ऋण की माफी की घोषणा की थी।
कर्जमाफी और किसानों के लिए आयोग गठित करने की मांग को लेकर शुरू हुआ किसान आन्दोलन अब और तेज होता दिख रहा है।