भोपाल:जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र पाये गये राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋणी किसानों के फसल ऋण माफी के लिये प्रदेश में कार्यशील 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अपने बोर्ड के अनुमोदन के बाद वन टाइम सेटलमेन्ट के लिये सहमति दी है।
एक मुश्त समझौता योजना के लिये सहमति देने वाले 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, मध्यांचल सेन्ट्रल बैंक (आरआरबी), सेन्ट्रल एमपी ग्रामीण बैंक, नर्मदा-झाबुआ सेन्ट्रल बैंक (एनजेजीबी), ओरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा इलाहाबाद बैंक है।