प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक करोड़ से अधिक परिवारों द्वारा पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण कराने पर हर्ष व्यक्त किया।
PM Surya Ghar Yojana– पीएम सूर्य घर योजना यह भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत भारत के एक करोड़ घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जो 300 यूनिट तक की महीने की बिजली मुक्त में देने के लिए पर्याप्त होगी। यह योजना 75000 करोड रुपए के बजट में सरकार के द्वारा घोषित की गई है

पीएम सूर्य घर योजना से मिलनेवाले लाभ
– पीएम सूर्यघर योजना के तहत जिस घर में सोलर पैनल लगाया जाएगा उसे घर में 300 यूनिट तक की बिजली सरकार के द्वारा मुफ्त में दी जाएगी।
– 300 यूनिट के ऊपर की बिजली का ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ेगा, इस वजह से आपके बिजली का बिल बहुत कम हो जाएगा।
– इस योजना के तहत भारत का हर घर ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा, और इसका फायदा भारत को होगा। यह योजना भारत सरकार को नेता जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पूरा करने में बहुत सहायता करेगी।
– इस योजना के वजह से भारत में रोजगार के अवसर भी ज्यादा बढ़ेंगे। और इसकी वजह से नई नौकरियां भी निकलेगी।
– पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिस घर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उस घर की बिजली 24 घंटे रहेगी । इस घर में बिजली की कोई भी कटौती नहीं होगी।

इस योजना के तहत भारत सरकार ने सब्सिडी को तीन भागों में बांट दिया है।

  • जो परिवार 1 से 2 kW तक का सोलर पैनल लगाने वाले हैं उनको प्रति किलो वॅट ₹30000 सब्सिडी दी जाएगी। यानी कि लगभग 60% सब्सिडी सरकार के द्वारा 1 से 2 किलोमीटर तक का सोलर पैनल लगाने के लिए दी जाएगी। 1 किलो वॅट के लिए ₹30000 सब्सिडी दी जाएगी, 2 किलो वॅट के लिए ₹60000 सब्सिडी दी जाएगी।
  • जो परिवार दो से तीन किलोमीटर का सोलर पैनल लगाने वाली है उनको 2 किलो वाट के लिए ₹60000 सब्सिडी दी जाएगी और 3 किलोवाट के लिए ₹78000 सब्सिडी दी जाएगी।
  • 3 किलो वाट के ऊपर जो परिवार सोलर पैनल लगाने वाले हैं उनको 78000 सब्सिडी दी जाएगी।

आवासीय परिवारों के लिए सब्सिडी

Pm suryaghar scheme eligibility

इस योजना के लिए भारत के लगभग सभी नागरिक पात्र है।
जिस घर की वार्षिक आय मध्यम या माध्यम से भी कम है वह घर पीएम सूर्य घर योजना के लिए सब्सिडी के लिए प्राप्त है। यानी कि जिस घर की वार्षिक आय 8 लाख रूपों से कम है, इन्हीं घरों में पीएम सूर्य घर योजना के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
इस योजना के लिए जो आवेदन करना चाहता है उसके घर के ऊपर छत होना अनिवार्य है।
आवेदक के घर के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकर नहीं होना चाहिए।
सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।
pmsuryaghar.gov.in registration online login
पीएम सुर्य घर योजना के तहत आप ग्रुप टॉप सोलर के लिए अगर अप्लाय करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन ओर लॉगिन कैसे करते है, इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे है।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें । Registration details
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
रजिस्टर करें: होमपेज पर “apply for rooftop solar” विकल्प पर क्लिक करें। फिर “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” चुनें।
अपनी जानकारी भरें: मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी का नाम और उपभोक्ता नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरें।
पासवर्ड बनाएं: एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे दोबारा टाइप करें।
नियम और शर्तें स्वीकार करें: नियम और शर्तें पढ़कर उन पर टिक करें और “रजिस्टर करें” बटन पर क्लिक करें।
आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है: आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन सफलता संदेश और ईमेल पर एक पुष्टिकरण लिंक भेजा जाएगा।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद में आपको एक सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, उस कोड को आप बचाकर रखें। वह कोड आपको आगे काम में आ जाएगा।

लॉगिन कैसे करें: login process
वेबसाइट पर जाएं: इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
लॉगिन करें: “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
अपनी जानकारी दर्ज करें: अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करें: “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक करें।
आपका लॉगिन हो गया है: अब आप अपने डैशबोर्ड देख सकते हैं, जहां आप आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, सब्सिडी कैलकुलेटर आदि जैसी जानकारी पा सकते हैं।
Apply कैसे करें।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक योजना की वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप 1– वेबसाइट पर जाने के बाद register here के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

स्टेप 2– आपका राज्य और जिला प्रविष्ट करें
स्टेप 3– आपकी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नाम प्रविष्ट करें।
स्टेप 4– कैप्चा भरने के बाद प्रोसीड करें।

स्टेप 5: अपने मोबाइल नंबर और ईमेल नंबर से लॉगिन करें।
अप्लाई करने के लिए अपना आधार कार्ड और बिजली का बिल अपलोड करें।
स्टेप 6– इसके बाद आपके जिले का कोई भी सोलर पैनल विक्रेता को चुने।
स्टेप 7– आपको कितना वेट सोलर पैनल लगाना है उसकी जानकारी दें।

स्टेप 8– दिए गए सभी ऑप्शन को भरने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें। और अपना आवेदन सबमिट करें।
इस योजना का कार्यकाल
यह योजना 2024 से 5 साल यानी 2029 तक चलेगी।

इस योजना के तहत 2024-25 में 10 लाख सोलर पैनल लगाने का सरकार का उद्देश्य है। और 2025 से 2029 तक बाकी 90 लाख सोलार पैनल घरों के ऊपर लगाए जाएंगे।

इस योजना की संक्षिप्त जानकारी
वेबसाइट- https://pmsuryaghar.gov.in/

हेल्पलाइन नंबर- 1800112345

Pm solar panel scheme

पीएम सूर्य घर योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी को इसकी घोषणा की गई थी। 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया गया।

इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को एक से दो किलोवाट सोलर पैनल के लिए 60% की सब्सिडी दी जाती है। 3 किलोवाट के लिए 40% सब्सिडी दी जाती है। और 3 किलोवाट के ऊपर सरकार द्वारा 78000 की सब्सिडी दी जाती है।

सब्सिडी देने के बाद बचे हुए पैसों को आवेदक पैसों या लोन के स्वरूप में दे सकता है। सरकार लाभार्थियों को कम से कम ब्याज के दर से लोन भी मुहैया करा रही है।

इस योजना के तहत जो लाभार्थी अपने घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाएंगे उन घरों को प्रतिमा 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी। और इस सोलर पैनल से लाभार्थी 25 सालों तक बिजली बेचकर कमाई भी कर सकता है।

Pm सूर्य घर योजना की अन्य जानकारी
Pm Suryaghar Yojana– इस योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार सोलर पैनल की रखरखाव के लिए प्रशिक्षण भी देगी।

सरकार द्वारा इस योजना के लिए स्पेशल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों तक पहुंच सकेगी।

यह योजना भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले ऊर्जा क्षेत्र की विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। और यह योजना देश की ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत बनाने में और भारत देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी ।

सोलर पैनल लगाने के लिए लोन की सुविधा
अगर आपको पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए लोन की आवश्यकता है तो आपको नेशनल बैंकों के द्वारा लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सोलर पैनल लगाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।यह लोन आप 5 साल में भर सकते हैं।

इस लोन का इंटरेस्ट रेट 9.65% से 10.65% तक हो सकता है जो आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड रहता है।

1 से 3 kW सोलार पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है?
सरकार द्वारा सब्सिडी:

1 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 40,000
2 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 60,000
3 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 75,000

अनुमानित कुल खर्चा:

सोलर पैनल की क्षमतासब्सिडीशेष राशि
1 kW₹ 30,000₹ 80,000 (₹ 50,000 पैनल + ₹ 30,000 अन्य खर्च)
2 kW₹ 60,000₹ 1,20,000 (₹ 90,000 पैनल + ₹ 30,000 अन्य खर्च)
3 kW₹ 78,000₹ 1,70,000 (₹ 1,05,000 पैनल + ₹ 65,000 अन्य खर्च)

सब्सिडी का खर्च छोडके देने लगने वाली रक्कम

  • 1 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 40,000 से ₹60000।
  • 2 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 60,000 से ₹75000।
  • 3 kW सोलर पैनल के लिए: ₹ 70,000 से ₹120000।

यह अनुमानित खर्चा है। वास्तविक खर्चा आपके द्वारा चुने गए सोलर पैनल के प्रकार, ब्रांड, और स्थापनाकर्ता पर निर्भर करेगा।

3 kW से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध है।

अन्य खर्च:

  • सोलर पैनल की स्थापना
  • बैटरी (यदि आवश्यक हो)
  • इन्वर्टर
  • वायरिंग
  • अन्य उपकरण

महत्वपूर्ण प्रश्न [FAQ]

पीएम सूर्य घर योजना के लिए कहा अप्लाई करें?

  • पीएम सूर्य घर योजना के लिए आप https://pmsuryaghar.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है?

  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 किलो वेट के लिए₹30000 सब्सिडी मिलती है।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत कितने वॉट तक सब्सिडी मिलती है?

  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 वॉट तक सब्सिडी मिलती है।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली कैसे मिलेगी?

  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली कैसे मिलेगी?

Source: PM Surya Ghar Yojana portal

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदीhiहिंदीहिंदी