हिमाचल के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में तैनात उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक को सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में पांच लाख रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी तिलकराज शर्मा ने दलाल अशोक राणा के साथ मिलकर बद्दी के एक उद्योगपति को मशीनरी पर मिलने वाली 50 लाख सब्सिडी दिलाने की एवज में 10 लाख रुपये मांगे थे।
बद्दी के मेडिसेफ फार्मा के कंसलटेंट चंद्रशेखर ने शिकायत में बताया कि सब्सिडी की एवज में रिश्वत की मांग की जानकारी उन्होंने सीबीआई को दी थी। टीम ने जाल बिछाकर अधिकारी समेत एक अन्य को पहली किस्त के तौर पर 5 लाख देने के लिए चंडीगढ़ बुलाया और ऐन मौके पर दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा समेत दो को गिरफ्तारी करने की पुष्टि की है। दोनों को स्पेशल जज सीबीआई की कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में अधिकारी ने कई बड़े अफसरों और नेताओं के भी नाम लिए हैं। ऐसे में इस मामले में कई बड़े नेता, अफसर भी सीबीआई के लपेटे में आ सकते हैं।