रतलाम, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले के जावरा में आयोजित एक कार्यक्रम में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने बच्चों में कुपोषण समाप्त करने के लिये महिला-बाल विकास और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कुपोषण के खिलाफ घर-घर दस्तक दी है। मुख्यमंत्री ने अभियान के गठित दलों को विशेष ‘दस्तक किट’ भी वितरित की। ये दल किट के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों की जाँच-उपचार करेंगे और चिकित्सीय परामर्श देंगे। अभियान का पहला चरण 16 से 30 नवंबर तक 2016 में हुआ था।
अभियान में प्रदेश के पाँच साल से कम उम्र के सभी बच्चों में खून की कमी की जाँच, छः माह से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ का घोल दिया जायेगा। साथ ही दस्त रोग, निमोनिया और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क जाँच उपचार और परिवहन सेवा दी जायेगी।