राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने ध्वाजारोहण किया
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह मे ध्वजारोहण किया और नागरिकों को सम्बोधित किया।
राज्यपाल ने ध्वजारोहण के पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक श्री सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन’’ की धुन बजाई। राज्यपाल ने हर्ष के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े।
उसके बाद हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक श्री सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन‘‘ की धुन बजाई। हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमन सिंह राठौड़ (भापुसे) और परेड टू-आई सी. नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट सुश्री मोनिका तिवारी के नेतृत्व मे गणतंत्र दिवस परेड का प्रदर्शन किया गया।
परेड में निरीक्षक श्री नितिन बघेल ने सी.आई.एस.एफ., निरीक्षक श्री यशपाल शर्मा ने एस.एस.बी., उप निरीक्षक श्री सेमसन वाईकहोम ने मणिपुर सशस्त्र पुलिस , निरीक्षक श्री रूप कुमार शर्मा ने मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, निरीक्षक श्री जगदीश गोयल ने जिला पुलिस बल, उपनिरीक्षक सुश्री मोनिका गरवाल ने जिला पुलिस बल (महिला), कंपनी कमांडर श्री शशिधर पिल्लई ने मध्यप्रदेश होमगार्ड, सहायक जेल अधीक्षक श्री विकास तिवारी ने जेल विभाग, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री मनीषा यादव जेल विभाग (महिला), सेवानिवृत्त कर्नल श्री कपिल भामा ने भूतपूर्व सैनिक, सीनियर कैडेट रवी चन्द्रवंशी ने एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) , सीनियर कैडेट कैप्टन नवीन रंजन ने एन.सी.सी नेवल विंग, कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार चक्रवर्ती ने एन.सी.सी.एयर विंग, सीनियर अंडर ऑफिसर रेणुका राजपूत ने सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग (गर्ल्स), कमाण्डर हेमन्त परमार ने स्काउट्स(बॉयज), कमाण्डर विशाखा सुल्लेरे ने गाइड (गर्ल्स), कमाण्डर विकास लोहिया ने पुलिस (बॉयज) दल का नेतृत्व किया।
गणतंत्र दिवस परेड वर्ष- 2018 में प्रथम बार ” एक भारत श्रेष्ठ भारत ” की थीम के तहत मणिपुर सशस्त्र पुलिस का प्लाटून मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित हुआ। मणिपुर सशस्त्र पुलिस प्लाटून का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री सेमसन वाईकहोम ने किया।
उपनिरीक्षक श्री सुनील कटारे के निर्देशन में पुलिस बैण्ड ने आकर्षक संगीतमयी परेड प्रस्तुत की । उप निरीक्षक श्री प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में श्वान दल और निरीक्षक श्री राकेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में अश्वारोही दल ने भाग लिया ।
प्रदेश की घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवारों ने भी रोमांचक खेल प्रस्तुत किये । परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । लोक संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भील जनजाति का मनमोहक भगोरिया लोकनृत्य प्रस्तुत किया । इसके बाद 20 विभागों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संदेश देती हुई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया।
गणतंत्रदिवस परेड में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एस.ए.एफ को प्रथम, सी.आई.एस.एफ. को द्वितीय एवं एस.एस.बी. को तृतीय पुरस्कार घोषित किया। गैर शस्त्र दलों में एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन गर्ल्स के दल को प्रथम, एन.सी.सी. नेवल को द्धितीय तथा शौर्य दल को तृतीय पुरस्कार घोषित किया गया।
Republic Day honours the date on which the Constitution of India came into effect on 26 January 1950 replacing the Government of India Act (1935) as the governing document of India.