विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये “हम छू लेंगे आसमाँ योजना का शुभारंभ 21 मई को

मुख्यमंत्री श्री चौहान मॉडल स्कूल भोपाल से विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को भोपाल के मॉडल स्कूल, टी.टी. नगर में विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न कॅरियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिये बनाई गई योजना ‘हम छू लेंगे आसमाँ’ का शुभारंभ प्रात: 10 बजे करेंगे।

मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण प्रात: 10.35 से 11 बजे तक दूरदर्शन और आकाशवाणी से होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 11 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक फोन इन सुविधा से विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी करेंगे। इसका भी सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्रों से किया जायेगा। प्रदेश के जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय और उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय कॉलेज में कांउसिंलिंग केन्द्र बनाये गये हैं।

‘हम छू लेंगे आसमाँ” योजना का क्रियान्वयन स्कूल, तकनीकी और उच्च शिक्षा विभाग मिलकर कर रहे हैं। विद्यार्थी फोन नम्बर 0755-2770020 पर फोन कर सवाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदीhiहिंदीहिंदी