भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों की चिन्ता करने वाली है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना से लाभांवित सीधी जिले के ग्राम बोदारी टोला के राम प्रसाद, पॉड के गुलझारी, गडुवाधार के प्रेमलाल, ने उनके खाते में पिछले वर्ष बेचे गये गेहूँ की बोनस राशि आने पर यह बात कही। कृषकों का कहना है कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना भी है।
पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने पर राम प्रसाद को 200 रूपये प्रति क्विंटल के मान से 30 हजार 700, गुलझारी को 30 हजार 100 और प्रेमलाल को 31 हजार 600 रूपये की बोनस राशि इस वर्ष अप्रैल में मिली। किसानों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ जब पिछली साल का बोनस सरकार ने दिया। इसके साथ ही इस वर्ष सरकार ने गेहूँ उपार्जन पर 265 रूपये प्रति क्विंटल और चना, मसूर, सरसों पर 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। किसान इससे भी खुश है।