भोपाल। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत प्याज, लहसुन, चना, मसूर, सरसों, ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की प्रोत्साहन राशि पात्र व लाभान्वित एवं पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में 28 सितम्बर को भेजने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में कृषि तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा नीमच, रतलाम एवं मंदसौर जिलों को छोड़कर सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 28 सितम्बर की दोपहर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पिपरिया जिला होशंगाबाद में किसान महासम्मेलन में लाभान्वित किसानों को एक क्लिक कर बैंक खातों में राशि का भुगतान करेंगे। इसी दिन सभी जिलों में पात्र एवं पंजीकृत कृषकों के खातों में राशि डाली जाएगी। प्याज एवं लहसुन के लिए आयुक्त उद्यानिकी संचालनालय द्वारा तथा चना, मसूर, सरसों, ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के लिए कृषि संचालक द्वारा जिला कलेक्टरों की मांग के आधार पर आवंटन जारी किया गया है।