भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती कार्यो को पारदर्शी बनाने के लिए पब्लिक डैशबोर्ड बनाया गया है जिस में आप अपनी पंचायत की वेबसाइट पर जाकर अपनी पंचायत के सारे काम एवं लगत देख सकते है |
अपनी पंचायत की वेबसाइट कैसे सर्च करे
आपको निचे दी लिंक पे क्लिक करना है एवं जिला जनपद पंचयत एवं ग्राम पंचायत को चुनना है फिर वेबसाइट देखे पर क्लिक करना है
http://www.prd.mp.gov.in/PanchParmeshwar/Default.aspx
मध्य प्रदेश पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1994 के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार पंचायतों के साथ ग्राम सभा को अपने फैसले लेकर उन्हें क्रियान्वित करने की शक्ति दी गई है| पंचायत प्रतिनिधि मिलकर ग्राम विकास एवं सामाजिक न्याय के विषयों पर जितने अच्छे निर्णय लेकर उन्हें क्रियान्वित करेगे उसके परिणाम भी उतने ही अच्छे प्राप्त होगें|
पंचायत दर्पण एप्प का उपयोग कर पंचायत के निवासी अपनी पंचायत/ ग्राम सभा की बैठकों की सूचना, लिए गए निर्णयों की जानकारी कोको ऑनलाइन अपने घर बैठे कभी भी (24X7) देख कर पंचायत के सर्वागीण विकास में सहभागिता कर सकते है|
पंचायत दर्पण एप्प का उपयोग कर पंचायत के निवासी अपनी पंचायत के महत्वपूर्ण अभिलेखों की डिजिटल प्रति को ऑनलाइन अपने घर बैठे कभी भी (24X7) देख कर सामाजिक आकेंक्षण कर अपनी पंचायत के सर्वागीण विकास में सहभागिता कर सकते है|
डाउनलोड करने के लिए निचे दी लिंक पे क्लिक करे
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.in.bhopal.nic.panchparmeshwar&hl=en