पटना. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गांवों में पूर्व से गठित किसानों के समूह को 10 लाख रुपए के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत यानी 8 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। राशि की कमी नहीं है, जितना गांव चाहे कृषि यंत्र के लिए अनुदान ले सकता है। समूह में कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग केंद्र) स्थापित करने के लिए 10 लाख, 25 लाख और 40 लाख रुपए की योजना है। इसमें 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। 80 लाख की लागत से दो हाईटेक हब स्थापित के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। बुधवार को सूचना भवन में वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 8वां चार दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला गांधी मैदान में गुरुवार से होगा। इसमें देश विदेश के कृषि यंत्र निर्माता भाग ले रहे हैं। मेला का मुख्य आकर्षण मोबाइल कोल्ड स्टोरेज होगा। अनुदानित दर पर किसान इस प्रकार के कोल्ड स्टोरेज स्थापित कर सकते हैं। इसे एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण के लिए 180 करोड़ है। अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 2 लाख आवेदन मिले। इसमें 1.20 लाख किसानों को अनुदान के लिए परमिट जारी किया जा चुका है।