दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सहित 22 राज्यों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के तीन दिन के भीतर जांच चौकियां (चेक पोस्ट) हटा दी हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि असम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों सहित आठ अन्य राज्य भी चेक पोस्ट हटाने की प्रक्रिया में हैं।
राज्य सीमा चौकियां सामान तथा गंतव्य के हिसाब से कर अनुपालन की जांच करती हैं। इससे वस्तुओं की आपूर्ति में तो विलंब होता ही है, साथ ही ट्रकों की कतारें लगने से पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता है। जीएसटी 1 जुलाई से लागू हुआ है जिसका प्रमुख लक्ष्य देश को एकल बाजार बनाना है, जहां वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही बिना किसी रुकावट के हो सके।
जिन अन्य प्रमुख राज्यों ने जांच चौकियां समाप्त की हैं, उनमें यूपी, बिहार, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। जांच चौकियां समाप्त होने के बाद अब राज्यों की सीमाओं पर ट्रकों की लंबी कतारें देखने को नहीं मिलेंगी।