मुख्यमंत्री ने 45 हजार 581 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये ऑनलाइन दिये 114 करोड़
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों के सपनों को राज्य सरकार साकार करेगी। हर जरूरी मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों की क्षमता, प्रतिभा और योग्यता से वे पूरी तरह वाकिफ हैं। थोड़ा-सा संबल मिल जाने पर ये विद्यार्थी आसमान भी छू सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार इसके लिये इन्हें यह संबल दे रही है। श्री चौहान आज जबलपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 45 हजार 581 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खातों में ऑनलाइन लगभग 114 करोड़ रूपए ट्रान्सफर किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतिष्ठित पाठयक्रमों में पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं ले पाते। उनका कॅरियर बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। वे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों से लेकर आईआईटी तथा आईआईएम जैसे संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हों, इसके लिये फीस का जिम्मा सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चे यदि खुद की कम्पनी भी खोलने के इच्छुक हों, तो इसके लिए भी फण्ड स्थापित कर उन्हें सरकार पूरी मदद देगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिये दृढ़ इच्छा-शक्ति की जरूरत है। राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि उनके बीच से ही भविष्य के टाटा, बिड़ला और अम्बानी जैसे उद्योगपति निकल सकते हैं। जरूरत केवल इस बात की है कि वे भरपूर परिश्रम करें और पूरे संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। मुख्यमंत्री ने बच्चों से यह अवश्य कहा कि वे कुछ भी बनें, पर अच्छे इंसान जरूर बनें। श्री चौहान ने बच्चों को समझाईश देते हुए कहा कि लैपटॉप खरीदने की राशि का सदुपयोग करें। निरर्थक चीजों में इस राशि का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह कार्यक्रम में जब रैम्प पर चलते हुए बच्चों के बीच से गुजरे, तो दोनों तरफ बैठे हजारों बच्चों ने हर्षनाद से उनका आत्मीय स्वागत किया। जब मुख्यमंत्री ने बच्चों को आई लव यू कहा, तो बच्चे खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया। अपनी व्यस्तताओं को भूलकर मुख्यमंत्री बच्चों के साथ पूरी तरह घुले-मिले और बेहद प्रसन्न दिखाई दिए। मुख्यमंत्री के कहने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों ने अपने मोबाइल की टॉर्च ऑन कर समृद्ध मध्यप्रदेश का लाइव संकल्प लिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी फोटो सेशन हुआ।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक सुश्री प्रतिभा सिंह, सुश्री नंदिनी मरावी, श्री सुशील तिवारी इंदु, मनोनीत विधायक श्री एल.बी. लोबो सहित प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत मौजूद थे।