रबी फसलों के किसानों और ई-पोर्टल पर आवेदन नहीं भरने वाले गेहूँ उत्पादकों का ऑफलाईन पंजीयन होगा ग्रामसभाओं में
प्रदेश में 21 मार्च को भावांतर भुगतान योजना संबंधित विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। इन ग्राम सभाओं में योजना के अंतर्गत चना, मसूर, सरसों, प्याज, लहसुन (20 जिलों) के ऑफलाईन आवेदन इन फसलों के उत्पादकों से भरवाये जायेंगे। ग्राम सभाओं में भरवाये गये आवेदनों को 3500 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों तथा 257 कृषि उपज मंडी समिति के पंजीयन केन्द्रों में भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर 24 मार्च तक ऑन लाईन किया जायेगा।
इन विशेष ग्राम सभाओं में ई-उपार्जन/मंडी में बिक्री के लिये गेहँ उत्पादकों के पंजीयन आवेदन भी प्राप्त किये जायेंगे। गेहूँ के ग्राम सभा में प्राप्त आवेदन पत्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पर विशेष श्रेणी में 24 मार्च तक ऑनलाईन दर्ज करवाये जायेंगे।
गेहूँ के पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर विक्रय करने अथवा मंडी में विक्रय करने पर रूपये 265 प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि पाने के पात्र होंगे। इस संबंध में किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स सहित सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।