अब तक 3 लाख किसानों का पंजीयन
भावांतर भुगतान योजनार में रबी-2018 की चार फसलों के लिये पंजीयन की तिथि 24 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 12 फरवरी से 12 मार्च तक निर्धारित थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मांग पर यह फैसला लिया है।
रबी-2018 की चार फसल चना, मसूर, सरसों और प्याज के लिये किसानों का भावांतर भुगतान योजना में नि:शुल्क पंजीयन प्रदेश की 350 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 257 कृषि उपज मण्डियों में किया जा रहा है। अब तक करीब 3 लाख किसानों का पंजीयन हो चुका है।